-
Advertisement
माता-पिता को Surprise Gift देने के चक्कर में युवती ने गंवाए 7.34 लाख, हुई Fraud का शिकार
करसोग। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के करसोग में एक युवती 7.34 लाख रुपये की ठगी (Fraud) की शिकार हुई है। युवती अपने माता पिता को शादी की सालगिरह का तोहफा देना चाहती थी, जिसके लिए उसने ऑनलाइन शॉपिंग ( online shopping) का सहारा लिया और ठगी का शिकार हो गई। घटना हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग के कलाशन गांव के एक बागवान की बेटी के साथ घटी है। युवती और उसके परिजनों की शिकायत (Complaint) के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह अपने माता.पिता को शादी की सालगिरह पर सरप्राइज गिफ्ट (Surprise Gift ) के रूप में दो आईफोन और एक घड़ी गिफ्ट करना चाहती थी।
यह भी पढ़ें: अध्यापिका से ठगी मामलाः Kullu Police ने हरियाणा से धरा एक और आरोपी
इसके लिए ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए उसने सोशल मीडिया (social media) का सहारा लिया। युवती ने इंस्टाग्राम पर मिले एक लिंक के माध्यम से दो आईफोन और एक घड़ी खरीदने के लिए ऑर्डर कर दिया। इसी दौरान एक साइबर अपराधी ने उससे इंस्टाग्राम पर चैट के माध्यम से महंगी आइटमों में डिस्काउंट की बात कही और युवती से पैसे की मांग की। इस पर युवती ने गूगल पे एप से विभिन्न किस्तों में 7.34,000 रुपये की राशि जमा कर दी। इतनी भारी-भरकम रकम जमा करने पर भी जब आईफोन और घड़ी खरीदने के लिए किए गए ऑर्डर को लेकर कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उसे कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस थाना करसोग (Karsog) में की गई। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।