-
Advertisement
हिमाचल में पंजाब के युवकों की बाइक पेड़ से टकराई, एक की गई जान; दूसरा PGI रेफर
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है। हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौके पर मौत (Death) हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल (Injured) हुआ है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया है। हादसा ऊना जिला के सदर थाना के तहत जनकौर में पेश आया। मृतक युवक की पहचान दीपक कुमार पुत्र केवल कृष्ण निवासी मैलवां, पंजाब (Punjab) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) भेज दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: शिलाई में कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की गई जान; झंडूता में डंगा गिरने से मलबे में दबे दो वाहन
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को दीपक कुमार निवासी पंजाब व अंकुश निवासी संतोषगढ़ बाइक (Bike) पर सवार होकर संतोषगढ़ से ऊना की ओर जा रहे थे। जनकौर ख्वाजा मंदिर के समीप मोड़ मुड़ते हुए अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां से दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर दीपक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकुश को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…