-
Advertisement
शिलाईः गहरी खाई में समाई Scorpio, एक की गई जान- दो गंभीर
शिलाई। जिला सिरमौर के शिलाई-बाली-कोटी मोहराड़ मार्ग पर खराड़ी के पास शनिवार को एक स्कार्पियो (Scorpio) गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे (Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पांवटा साहिब (Paonta Sahib) अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। दुर्घटना शनिवार सुबह 11 बजे पेश आई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार तीनों लोग मोहराड़ के ही रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: भरमौर में Accident: नाले में गिरी Pickup, युवक की मौके पर गई जान
जानकारी के अनुसार स्कार्पिओ अचानक अनियंत्रित होकर खराड़ी नामक स्थान से 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने गंभीर रूप से तीनों घायलो को निजी गाड़ी के माध्यम से शिलाई अस्पताल (Shillai Hospital) पहुंचाया। शिलाई से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलो को हायर सेंटर पांवटा साहिब रेफर किया गया। जहां मनोज (19) निवासी मोहराड़ को डाक्टरों ने मृत घोषित किया, जबकि दो व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया है। घायलों में अजय सिंह (29), कुंदन सिंह (45) निवासी मोहराड़ शामिल हैं। ये तीनों गाड़ी से शिलाई जा रहे थे। उधर, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के डॉ. पीयूष तिवारी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले मनोज की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल अजय और कुंदन को नाहन रेफर किया गया है। वहीं, शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।