-
Advertisement
हिमाचल: बीच सड़क स्किड हुई बाइक, व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम
मंडी। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर (Palampur) में दिवाली की रात घर में पूजा से ठीक पहले एक व्यक्ति की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। जिससे दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। यह हादसा यह हादसा पठानकोट मंडी एनएच पर पपरोला के ठारू में हुआ है। यहां हादसा सड़क पर बाइक स्किड (Bike Skid) होने से हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान रमई निवासी सुरजई ज़िला फतेहपुर यूपी के रूप मे हुई है। मृतक पेंटर का काम करता था। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में तीन हादसेः दो लोगों की गई जान, दो पहुंचे अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति दिवाली (Diwali) की रात को पपरोला बाजार में सामान लेने के लिए गया था। इसी दौरान अचानक ठारू के पास उसकी बाइक स्किड हो गई और वह सड़क पर गिर गया। जिससे व्यक्ति के शरीर पर गंभीर चोटें आई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) रेफर कर दिया। लेकिन टांडा में घायल ने देर रात को घावों का ताव ना सहते हुए दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज यानी मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।