-
Advertisement
हिमाचल खड़ी पिकअप के पीछे मार दी बाइक, अस्पताल पहुंचने से पहले चालक की गई जान
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक दर्दनाक हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई। हादसा अंब के नंदपुर के पास हुआ है। हादसे में बाइक सवार (Bike Rider) सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान रमण कुमार पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी ठठल के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: आंगनबाड़ी केंद्र में एल्बेंडाजोल खिलाते ही बच्ची की गई जान
मिली जानकारी के अनुसर कटौहड़ खुर्द के वार्ड नंबर-4 निवासी अजय शर्मा पुत्र विशन दास ने पुलिस थाना अंब में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह बीती रात बाइक पर बडूही से घर कटोहड़ खुर्द वापस आ रहा था। उसके आगे एक अन्य बाइक सवार भी चल रहा था। नंदपुर पुल से थोड़ा पीछे बायीं साइड पिकअप खड़ी थी। जिसमें पीछे से बाइक टकरा गई। इससे बाइक सवार नीचे गिरकर घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर उसी पिकअप में डालकर अंब अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।