-
Advertisement
Himachal: एक वाहन ने मारी टक्कर, दूसरे ने बुरी तरह कुचला व्यक्ति; गई जान
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति को वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। वहीं दूसरे वाहन ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा सोलन जिला के नालागढ़ (Nalagarh) में पेश आया है। वहीं हादसे (accident) के बाद से दोनों चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल.हाईवे मार्ग पंजेहरा में ग्रीनप्लाई उद्योग के समीप पेश आया।
यह भी पढ़ें: लाहुल में हादसे का शिकार हुए प्रिंसिपल का शव बरामद, चिनाब में गिरी थी वैन
यहां पहले एक वाहन ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी, जबकि उसके पीछे आ रहे वाहन ने व्यक्ति को बुरी तरीके से कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस स्टेशन जोघों और बगलैहड पंचायत के प्रधान पुनीत कौशल को दी। लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए घायल को नालागढ़ हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ओंकार सिंह (41) पुत्र यशवंत सिंह निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। मृतक अपने किसी निजी काम के लिए पंजैहरा आया हुआ था। इस दौरान यह हादसा पेश आ गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…