-
Advertisement
मौसम का कहरः पहाड़ी से चट्टान गिरने से व्यक्ति की मौत, ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान
शिमला। अप्रैल माह के अंतिम दिन भी मौसम कहर ढा रहा है। राजधानी सहित कई अन्य क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, किन्नौर (Kinnaur) जिला में पहाड़ी से चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि येलो अलर्ट के बीच मौसम बिगड़ने से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। वहीं, ओलावृष्टि (Hail) से सेब की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। गुरुवार दोपहर बाद हुई लगातार बारिश और ओलावृष्टि से सेब के पौधे में पड़े फूल तथा छोटे फल झड़ गए। ओलावृष्टि से सब्जियों की फसल को भी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: थ्रेशिंग-ट्रैक्टर के रेट फिक्स करे Jai Ram सरकार: दीपक शर्मा
शिमला जिले के मतयाणा, मझार, बासा ठियोग, नाहोल, बणी, संदू, घुंड, कुफरी और शिलारू क्षेत्र में ओलावृष्टि से सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। ननखड़ी तहसील की आधा दर्जन पंचायतों में भारी ओलावृष्टि हुई। क्षेत्र में एक बार फिर हुई ओलावृष्टि से इन पंचायतों में सेब की फसल तबाह हो गई है। प्रभावित बागवानों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है। ननखड़ी तहसील की ग्राम पंचायत जाहू, खड़ाहण, खुनी पनोली, गाहन, अड्डू और ग्राम पंचायत बगलती में दोपहर बाद भारी ओलावृष्टि हुई।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा की 6 मई तक प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। 4 मई को दोबारा ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।