-
Advertisement
Una: हरोली में व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी पर लगाए मारपीट के आरोप, मांगी कार्रवाई
ऊना। हरोली के तहत गांव ईसपुर के एक व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी पर मारपीट (Beating) के आरोप लगाए हैं। व्यक्ति के अनुसार इस मारपीट में उसकी एक पसली भी टूट गई है। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत 112 पर दर्ज करवाई है और पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी और पुलिस अधिकारी ने इससे साफ इंकार किया है। उनके अनुसार व्यक्ति के साथ किसी तरह की कोई भी मारपीट नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: Una के बंगाणा में भतीजे ने पीट डाली चाची, मां और बहन ने भी की मारपीट
शिकायतकर्ता ईसपुर निवासी अरविंद पाठक ने बताया कि उसका किसी के साथ रुपयों का लेन देन था। जिस पर वह लोग उसके घर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पार्टियां पुलिस चौकी गई। अरविंद पाठक ने बताया कि चौकी में अधिकारी ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद उसे उन लोगों के साथ रुपयों के लेन-देन संबंधी लिखित एग्रीमेंट करने बारे कहा गया। हालांकि देर शाम होने के कारण एग्रीमेंट नहीं हो सका। इसके बाद उसे ले जाने वाले लोगों ने उसके घर से एसी उतरवा लिया। अरविंद पाठक ने बताया कि उसने इस बारे में 112 पर अपनी शिकायत (Complaint) दर्ज करवा दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की है। जिसके बाद से उसे जब सांस लेने में दिक्कत आई तो उसे इलाज के लिए ऊना अस्पताल (Una Hospital) भर्ती करवाया गया। जहां पर उसका एक्सरे हुआ। जिसमें उसकी पसली टूटी हई बताई गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इन सब बातों से पुलिस अधिकारी ने साफ इंकार किया है। अधिकारी का कहना है कि रुपयों के आपसी लेन देन के संबंध में दोनों पार्टियां चौकी आई थीं। वहां पर दोनों पक्ष आपसी समझौते के बाद वहां से चले गए थे। उन्होंने कहा कि जब दोनों पक्षों का समझौता ही हो गया था। तब मारपीट की बात कहां से आई। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी पर भी कोई हाथ तक नहीं उठाया, जबकि मात्र उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…