-
Advertisement

अस्पतालों में एक हजार रोगी मित्रों की होगी भर्ती, घरद्वार पर बुजुर्गों को मिलेगी सुविधाएं
Himachal Diwas: धर्मशाला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डा धनी राम शांडिल ने हिमाचल दिवस (Himachal Diwas) के उपलक्ष्य पर धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में करीब एक हजार रोगी मित्रों ( Rogi Mitra) की नियुक्ति की जाएगी। 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य और पैरामेडिकल स्टाफ मोबाइल स्वास्थ्य वैन के माध्यम से घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक नई योजना ‘आचार्य चरक योजना’ शुरू कर सभी सरकारी आयुष अस्पतालों और औषधालयों में मरीजों को निःशुल्क जांच और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। राज्य सरकार वर्ष, 2025 में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और 69 सिविल अस्पतालों, क्षेत्रीय अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आधुनिक मशीनें लगाने पर 1 हजार 730 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि इस साल 69 संस्थानों में डायलेसिस सेवाओं की सुविधा और 11 स्वास्थ्य संस्थानों में बल्ड स्टोरेज यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसी साल एआईएमएसएस शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की स्थापना भी की जाएगी। इससे पहले परेड कमांडर संजय कुमार के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया तथा सांस्कृतिक दलों ने देशभक्ति तथा लोक गीतों पर आधारित प्रस्तुतियां भी दीं।
रविंद्र चौधरी