-
Advertisement
HP Cabinet: SMC टीचर को तोहफा,शहीद के नाम पर होगा इस स्कूल का नामकरण- पढ़ें
शिमला। हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet) की बैठक में 2,555 एसएमसी अध्यापकों (SMC Teachers) को एक वर्ष की एक्सटेंशन भी प्रदान कर दी है। कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में आज एक वर्ष की एक्सटेंशन के लिए मुहर लगी।
यह भी पढ़ें: #Cabinet Breaking : नगर निगम चुनाव को लेकर कैबिनेट का बड़ा फैसला- होगा ऐसा
जिला हमीरपुर (Hamirpur) की राजकीय वरिष्ठ पाठशाला मनोह जिला हमीरपुर का नाम शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर रखने की भी मंजूरी प्रदान की है। वहीं, कैबिनेट बैठक में बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद अभिभाषण को मंजूरी प्रदान की गई। बता दें कि तेरहवीं विधान सभा का ग्यारहवां सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ दिनांक 26 फरवरी को सुबह 11 बजे आरंभ होगा। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के धौलाकुआं 122.08 बीघा जमीन को डॉ. वाईएस परमार नौणी विवि को 99 साल की लीज पर देने को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा मंडी जिला के सुंदरनगर में रेस्ट हाउस की एक्सटेंशन के लिए 3 करोड़ 90 लाख मंजूर किए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group