-
Advertisement
शिमला में हादसे का शिकार हुई कारः एक युवक की गई जान, दूसरा गंभीर
शिमला। पहाड़ी राज्य में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी शिमला में एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार में सवार 2 युवकों में से एक की मौत हुई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक का शव कब्जे में लिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
लक्कड़ बाजार के साथ लगते होटल सनो व्यू के पास हुआ हादसा
देर रात लक्कड़ बाजार के साथ लगते होटल सनो व्यू के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौक पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ठंड और रात होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू करने में दिक्कत आई। इस गाड़ी में 2 युवक सवार थे। पुलिस ने दोनों युवकों को आईजीएमसी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रोहित निवासी कांता निवास सांगटी समर हिल के रूप में हुई है जबकि विवेक शर्मा निवासी रावत निवास सांगटी समरहिल गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। माना जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ है।