-
Advertisement
Himachal में अब लंबे रूट की बसों में सफर के लिए करवा सकेंगे Online Booking
शिमला। कोरोना संकट के बीच अब काफी सुविधाएं फिर से शुरू हो रही हैं। बसों में सवारियों के संख्या अब पहले से बढ़ने लगी और लोगों ने काम पर जाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में परीक्षाओं का आयोजन भी करवाया जा रहा है जिसके लिए लोगों को यातायात सुविधा की जरूरत पड़ रही है। इसी बीच अब अच्छी खबर यह है कि लंबे रूट की बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा (Online booking service) छह माह बाद फिर से शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – बड़ी खबर: हिमाचल में सितंबर के बाद स्कूल खुलने के संकेत; छात्रों के #Syllabus को लेकर भी बड़ा फैसला
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने ये सेवा शुरू कर दी। अब यात्री घर बैठे ही ऑनलाइन बुकिंग के जरिये सीट आरक्षित (Seat reserved) करवा सकेंगे। निगम की ऑनलाइन बुकिंग सेवा कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण मार्च से बंद थी, जो अब करीब छह माह बाद शुरू हुई है। निगम ने प्रदेश भर में रात्रि बस सेवा शुरू की है, लेकिन इन बसों में बुकिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल को नहीं खोला था जिसके चलते कई बार सवारियां बसों में सीट मिलने के लिए असमंजस रहती थीं। अब निगम ने ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि निगम के धर्मशाला डिपो के आरएम पंकज चड्डा ने की है। अब आपको टिकट कंफर्म करवाकर बस में सफर कर सकते हैं।