-
Advertisement
रिटायर्ड एसपी की बेटी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, दो खातों से निकाली रकम
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला में रिटायर्ड एसपी (Retired SP) की बेटी शातिरों के झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार हो गई। युवती से शातिरों ने 60,300 रुपए की ठगी की है। मामला सुंदरनगर (Sundernagar) से सामने आया है। ठगी की शिकार हुई युवती के पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाने में दी गई शिकायत (Complaint) में हरदेश विष्ट ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी ने ऑनलाइन मंत्रा कंपनी से कोई प्रोडक्ट मंगवाया और प्रोडक्ट मिलने पर मंत्रा कंपनी का ऑनलाइन नंबर सर्च कर उनसे संपर्क करना चाहा।
यह भी पढ़ें: सावधान! बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले ,अनजान वेबसाइटों से चूना लगा रहे शातिर
जब एक नंबर पर संपर्क किया तो शातिरों ने बेटी को सहायता के नाम पर भरोसे में लेकर बेटी से अलग-अलग बैंकों के दो एटीएम (ATM) नंबर और ओटीपी मांगे जिस पर शातिरों ने 60,300 की ठगी कर डाली। उन्होंने कहा कि 11 हजार एचडीएफसी बैंक और एक 49,300 रुपये सेंट्रल बैंक के खाता नंबर से ऑनलाइन निकाल लिया और उसके बाद फोन नंबर को बंद कर दिया। वहीं, उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में शातिरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने ऑनलाइन ठगी होने पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group