-
Advertisement
जब मोबाइल नेटवर्क ही नहीं तो कैसे होगी ऑनलाइन पढ़ाई, परेशानी में छात्र
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला के नगरोटा-बगवां ब्लॉक के उस्तेहड़ पंचायत के गांव ठंबा, हल्दवाड़ी, घोड़ा, पंजलेहड़, बड़ू और गदियाड़ा में मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) की दिक्कत के चलते छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) में परेशानी आ रही है। छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं की पढ़ाई के लिए नेटवर्क की तलाश के चलते जंगलों तथा ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर होना पड़ता है। इन गांवों में किसी भी मोबाइल कंपनी के टॉवर ना होने के कारण छात्रों तथा गांववासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 4 से 9 जून तक होगी ई-पीटीएम, अभिभावक बताएंगे कब खोलें स्कूल और कैसे हो पढ़ाई
बता दें कि आजकल कोरोना के चलते स्कूल, कॉलेज बंद होने के कारण छात्रों की ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है। मोबाइल नेटवर्क की कमी के कारण कई बार छात्र कक्षाएं नहीं लगा पाते हैं, जिसके कारण अभिभावक व बच्चों को काफी कठिनाई पेश आ रही है। वहीं, सरकारी व निजी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी ‘वर्क फ्रॉम होम’ में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा कई बार बीएसएनएल, एयरटेल और जीयो कंपनी के प्रबंधकों को लिखित रूप में शिकायत भी की गई है, लेकिन आज दिन तक इन क्षेत्रों में किसी भी कंपनी द्वारा कोई भी टॉवर स्थापित नहीं किया गया। इससे लगभग 7 हजार की आबादी को परेशानी उठानी पड़ रही है।