-
Advertisement
एशिया कप के जरिए विश्व कप क्वालीफाई का मौका, भारतीय टीम का चीन से होगा पहला मुकाबला
Asia Cup Hockey: भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशिया कप 2025 में अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर शिखर पर वापसी करने की तैयारी में है। आठ बार की चैम्पियन टीम का लक्ष्य न सिर्फ एशिया कप जीतना है बल्कि अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना भी है। कोच क्रेग फुल्टोन ने टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को शामिल कर इस साल का सबसे अहम टूर्नामेंट जीतने की योजना बनाई है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और चीन के बीच शुक्रवार को दोपहर 3 बजे खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से नाम वापिस लिया
भारत और चीन को पूल ए में जापान और कजाखस्तान के साथ रखा गया है, जबकि पूल बी में पांच बार की चैम्पियन दक्षिण कोरिया, मलेशिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे शामिल हैं। कजाखस्तान तीन दशक बाद पहली बार एशिया कप खेल रही है और उसने ओमान की जगह ली है। वहीं पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापिस लिया। हर पूल की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को होगा। भारत का पहला मुकाबला चीन के खिलाफ है, जो विश्व रैंकिंग में 23वें स्थान पर है। चीन की टीम जवाबी हमलों में माहिर है और 2009 में एशिया कप में तीसरा स्थान हासिल कर चुकी है।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
