-
Advertisement
सत्तापक्ष के विधायकों के सदन में ना पहुंचने पर विपक्ष ने किया बॉयकाट
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन आज भोजन अवकाश के बाद सत्तापक्ष के विधायकों के समय पर सदन में ना पहुंचने के बाद विपक्ष ने सदन का बॉयकाट कर दिया। बीजेपी के विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि सत्तापक्ष सदन चलाने के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि भोजन अवकाश के बाद सतापक्ष का कोई भी विधायक तय समय पर सदन में नहीं पहुंचा। इस विषय पर जब वह स्पीकर से मिले तो उनसे भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। सदन में बजट को लेकर चर्चा चली है लेकिन सरकार इसको लेकर कोई गंभीर नहीं है। सदन की गरिमा रखी जानी चाहिए। इसके खिलाफ विपक्ष ने सदन का बॉयकाट किया है।
बीजेपी विधायक नारेबाजी करते हुए आए सदन से बाहर
जाहिर है भोजनावकाश के बाद विपक्ष तो सदन में पहुंच गया लेकिन सत्ता पक्ष से कोई भी सदस्य सदन में नहीं पहुंचा। विपक्षा सदस्यों ने पहले तो इंतजार किया लेकिन जब काफी देर तक सत्ता पक्ष के विधायक सदन में नहीं पहुंचे तो विपक्ष स्पीकर कुलदीप पठानिया के पास पहुंचा। उसके बाद उन्होंने सदन का बॉयकाट कर दिया और नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर आए।