-
Advertisement
राहुल गांधी के मामले में चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष, विधानसभा में हंगामा
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को विपक्षी दल बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मामला उठाना चाहा, लेकिन सत्ता पक्ष ने इसका जबरदस्त विरोध किया। दोपहर बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में संकल्प पर हुई चर्चा के बाद यह मामला उठाया। उन्होंने जैसे ही यह मामला उठाने का प्रयास किया, तो सदन में अचानक माहौल गरमा गया और सत्ता पक्ष के सीएम सहित तमाम सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर यह मुद्दा उठाए जाने का विरोध करने लगे। शोरगुल के बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपनी बात रखनी चाही, लेकिन कुछ भी सुनाई नहीं दिया। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ने एक-दूसरे के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की।
सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान व्यवस्था दी कि विपक्ष इस मुद्दे को सदन में नहीं उठा सकता और उनकी कोई भी बात रिकार्ड में दर्ज नहीं होगी। उन्होंने इस दौरान स्थिति को शांत करने का भी प्रयास किया। लेकिन दोनों ही पक्षों के विधायक लगातार नारेबाजी करते रहे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। बाद में सदन की कार्यवाही पुनः आरंभ होने पर माहौल फिर से शांत हो गया और कांग्रेस के इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रदेश में निजी भूमि पर एक खेत से दूसरे खेत में जाने के लिए गैर मुमकिन रास्तों को बंद किए जाने के कारण लोगों को हो रही असुविधा पर विचार करने और नीति बनाने को लेकर संकल्प पेश किया। इस संकल्प पर अब अगले गैर सरकारी कार्यदिवस पर चर्चा होगी।