- Advertisement -
शिमला। हिमाचल विधानसभा ( Himachal Vidhan Sabha) में सोमवार को सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और नेता प्रतिपक्ष के बीच “जोईया मामा मानदा नहीं, कर्मचारियों री शुणदा नहीं” पर तीखी नोकझोक हुई। जिसके बाद विपक्ष ने सदन में ही नारेबाजी शुरू कर दी और नारेबाजी करते हुए वॉकआउट (Walkout) कर दिया। बता दें कि पिछले दिनों विधानसभा में विधायक जगत सिंह नेगी ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी। जिस पर सीएम जयराम ने सख्त नाराजगी जाहिर की थी और विपक्ष को मर्यादा में रहकर और तथ्यों पर बोलने के अलावा सीएम जयराम ने तीखे स्वर में नेगी को नसीहत दे डाली थी।
यही मुद्दा सोमवार को प्वाइंट ऑफ आर्डर (Point of Order) के तहत उठाया गया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले को देखने की बात कही। लेकिन इस बात से विपक्ष भड़क गया और नारेबाजी करते हुए सीएम जयराम ठाकुर को सयंम में रहने की सलाह दी। सीएम जयराम ने कहा कि विपक्ष अपनी भाषा पर सयंम नहीं रख पा रहा है और हमे नसीहत दे रहा है। सीएम जयराम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने भी सदन में “जोईया मामा मानदा नहीं, कर्मचारियों री शुणदा नहीं” कहा था। जिस पर नेता प्रतिपक्ष और सीएम जयराम के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद विपक्ष ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और नारेबाजी करते हुए ही सदन से बाहर आ गया।
- Advertisement -