-
Advertisement
विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, पद से हटाने की मांग
No-confidence Motion Against Speaker: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने बवाल खड़ा कर दिया। विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया (Vidhansabha Speaker Kuldeep Pathania) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) का नोटिस विस सचिव को सौंपा। विपक्ष ने विस अध्यक्ष को उनको पद से हटाने की मांग की है।
जयराम बोले- अध्यक्ष का व्यवहार मर्यादा के अनुरूप नहीं
मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)ने कहा कि सदन के अंदर व बाहर विधानसभा अध्यक्ष का व्यवहार मर्यादा के अनुरूप नहीं है। विधान सभा अध्यक्ष का रवैया सदन में विपक्ष के खिलाफ़ सही नहीं है और सदन के बाहर भी अध्यक्ष ने कई असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल किया है जो बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ऐसे में विपक्ष के विधायक दल ने बैठक कर उनके खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर हुआ था बवाल
शुक्रवार को विधान सभा सदन में विपक्ष के विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल ने विधानसभा अध्यक्ष के सर कलम करने के बयान को लेकर आपत्ति जाहिर की थी और सदन में स्पीकर को खेद प्रकट करने की मांग की थी जिसको लेकर काफी हंगामा सदन में हुआ था। विधानसभा अध्यक्ष ने बाद में कहा था कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष से सीखने की जरूरत नहीं है और उन्होंने लदन में ऐसा कोई बयान नहीं दिया।इसी मुद्दे को लेकर आज विधान सभा सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सचिव को नियम 274 के तहत नोटिस देकर विधान सभा अध्यक्ष के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव दिया और स्पीकर के इस्तीफे की मांग की।