- Advertisement -
शिमला। हिमाचल विधानसभा में बुधवार शाम बाद बजट पर चर्चा के दौरान एक बार फिर हंगामा हो गया। सीएम जयराम ठाकुर के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर सदन में झूठे आंकड़े पेश करने के आरोप लगाए। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर आज सदन में बजट पर चर्चा का जवाब दें रहे थे। सदन में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने समय सीमा से ज्यादा ऋण लिया। जबकि वर्तमान सरकार ने निर्धारित सीमा से कम ऋण लिए हैं।
इस पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश ने कहा कि सदन में झूठे आंकडे ना दें। जिस पर सदन में माहौल गरमा गया और विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों पक्ष के सदस्यों को अपनी सीटों पर बैठने का अनुरोध किया। लेकिन जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। सीएम जयराम ने कहा कि सत्य सामने आने से तकलीफ होती है। विपक्ष को जाना थाए इसलिए ड्रामा किया गया। उन्होंने वाकआउट की निंदा की।
- Advertisement -