-
Advertisement
INDIA महागठबंधन ने बनाई 13 सदस्यों की समन्वय समिति, स्लोगन जारी
मुंबई। यहां चल रही विपक्षी महागठबंधन (Opposition Grand Alliance) INDIA की मीटिंग में शुक्रवार को 13 सदस्यों की समन्वय समिति (Coordination Committee) का गठन किया गया है। समिति में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना के संजय राउत, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, एनसीपी के शरद पवार, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे। इसके अलावा उमर अब्दुल्ला, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन और तेजस्वी यादव भी इसका हिस्सा होंगे। गठबंधन ने अपना नारा भी फाइनल कर लिया है। इस स्लोगन में भारत और इंडिया दोनों को शामिल किया गया है। यह स्लोगन है- जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।
समाजवादी पार्टी के नेता जावेद खान, जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह, सीपीआई के नेता डी. राजा और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को भी समिति में जगह दी गई है। INDIA गठबंधन के लिए किसी एक वरिष्ठ नेता को संयोजक (Convener) बनाए जाने की भी चर्चा थी, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया है। पहले नीतीश कुमार और मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का नाम संयोजक के तौर पर चल रहा था। माना जा रहा है कि संयोजक के नाम को लेकर आपस में खींचतान को टालने के लिए अभी इस पर विचार नहीं किया जाएगा।
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की ओर एक मजबूत कदम है।
हमने ठान लिया है कि एक खुशहाल भविष्य के लिए हम एकजुट होकर महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
जुड़ेगा भारत – जीतेगा INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/1N4J6H2nXR
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
लोगो जारी करने का इरादा भी टाला
फिलहाल गठबंधन अपना लोगो भी फाइनल नहीं कर सका है। लोगो (LOGO) का एक डिजाइन मीटिंग में जारी किया गया, लेकिन इस पर आम राय नहीं बन सकी। अब अगली बैठक में लोगों पर फैसला लिए जाने की संभावना है।
सीट शेयरिंग पर विधानसभा चुनाव के बाद होगा फैसला
दूसरा मुद्दा सीट शेयरिंग (Seat Sharing) का था। इसे लेकर भी गठबंधन को फैसला लेने की कोई जल्दी नहीं है। उसे लगता है कि आगामी नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के नतीजे अपने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाए। उसे लगता है कि यदि इलेक्शन के नतीजे उसके लिए बेहतर होते हैं तो वह मोलभाव के लिए मजबूत स्थिति में होगी।
संयोजक की जगह समन्वय समिति
शरद पवार जैसे सीनियर नेता को 13 सदस्यों की समिति में शामिल किए जाने से सवाल उठ रहा है कि अब कोई संयोजक बनाया भी जाएगा या नहीं। दरअसल वह गठबंधन के सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं। ऐसे में नीतीश कुमार या फिर मल्लिकार्जुन खरगे जैसे किसी अन्य नेता की लीडरशिप में वह काम करेंगे या नहीं, यह भी एक सवाल है। माना जा रहा है कि अब शायद किसी संयोजक का ऐलान न किया जाए। INDIA गठबंधन के फैसले इसी समन्वय समिति के जरिए ही लिए जा सकते हैं।