-
Advertisement
हिमाचल: नई सरकार बनते ही इन अधिकारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा
शिमला। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही मंगलवार को दो अधिकारियों को पदोन्नति (Promotion) का तोहफा मिला है। वहीं तीन अधिकारियों को तैनातीआदेश (Posting Order) जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेशों के अनुसार राजस्व विभाग कांगड़ा के दो कानूनगो को नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) बनाया गया है। इसमें डीएफओ ऑफिस नूरपुर में तैनात कानूनगो गगन सिंह और फिल्ड कानूनगो बरंडा नूरपुर विजय कुमार शामिल को तहसीलदार के पद पर पदोन्नति का तोहफा मिला है। गगन सिंह को नायब तहसीलदार के पद पर डिविजनल कमिश्नर कांगड़ा कार्यालय में तैनात किया गया है। वहीं विजय कुमार को तहसील ऑफिस इंदौरा लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सीएम सुक्खू की मंजूरी का इंतजार कर रही 200 डाक्टरों की भर्ती
इसी तरह से ट्रैनिंग पूरी होने पर प्रोबेशनर बी क्लास तहसीलदारों को भी सरकार ने तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इसमें हरदयाल सिंह को राजस्व ट्रैनिंग इंस्टीच्यूट जोगिंद्रनगर मंडी लगाया गया है। जबकि ओम प्रकोश को बंदोबस्त सर्कल हमीरपुर हिमाचल और उपेंद्र कुमार को बंदोबस्त सर्कल नारग सिरमौर में तैनाती दी है। इन तहसीलदारों को नई जगह पर ज्वाइनिंग कर विभाग को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है।
विधानसभा के शीत सत्र को निरस्त करने की अधिसूचना जारी
राज्यपाल की मंजूरी के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र (winter session of the Himachal Vidhansabha) को निरस्त करने की अधिसूचना जारी की गई है। धर्मशाला के तपोवन में 22 से 24 दिसंबर तक विधानसभा का शीत सत्र प्रस्तावित था। लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना संक्रमित होने के बाद विधानसभा का शीत सत्र आगामी कुछ दिनों के लिए टल गया है। मंगलवार को विधानसभा सचिवालय के सचिव यशपाल शर्मा ने बताया कि राज्यपाल ने 14वीं विधानसभा के प्रथम सत्र को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया है। सरकार से चर्चा करने के बाद जल्द ही शीत के आयोजन की आगामी तारीख की घोषणा की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group