-
Advertisement
कुल्लू में आर्गेनिक खाद की फैक्ट्री, नालागढ़ या कालाअंब में लगेगी रोलर फ्लोर मिल
शिमला। हिमफेड कुल्लू (Himfed Kullu) में आर्गेनिक खाद की फैक्टरी लगाएगा। इसके अलावा नालागढ़ या कालाअंब (Kala Amb) में रोलर फ्लोर मिल लगाने का फैसला लिया है। यह जानकारी हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने दी। प्रदेश में गेहूं की खरीद करने के बाद सरकार गेहूं की पिसाई (Milling Wheat) निजी क्षेत्र में कराती है। इससे हिमफेड का कारोबार भी बढ़ेगा। वर्ष 2020-2021 में 11.75 करोड़ का सकल लाभ और 5.78 लाख का शुद्ध लाभ हिमफेड ने अर्जित किया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः सिर्फ एक फोन कॉल और तोड़ डाला सारा का सारा अवैध निर्माण, वार्निंग भी मिली
हिमफेड सरकार की एक नोडल एजेंसी ( Nodal Agency) के रूप में काम करती है, जो किसानों-बागवानों के लिए खाद कृषि उपकरण, स्प्रे ऑयल, ग्रास कटर (Grass Cutter) को उपलब्ध करवाता है। गत साल हिमफेड ने 192 करोड़ का व्यवसाय किया है। हिमफेड केमिकल खादों (Himfed Chemical Fertilizers) के अलावा ऑर्गेनिक खादों का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए किसान-बागवानों को प्रेरित करेगा। इस दौरान हिमफेड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो कर्मचारियों ठियोग (Theyog) के बालक राम और कनिष्ठ भंडार पालक सीमा ठाकुर को सम्मानित किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…