-
Advertisement
इस साल त्योहारी सीजन में होगा 3 लाख करोड़ का कारोबार, तैयारी पूरी
नई दिल्ली। कोविड के बाद इस साल पहली बार देश के बाजारों में चहल-पहल दिखाई दे रही है। रिटेलर्स और होलसेलर्स (Retailers And Wholesalers) की बड़ी एसोसिएशन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक इस साल के त्यौहारों के सीजन (Festive Season) में देशभर में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद है। पिछले साल इस सीजन में लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था ।
आगामी 15 अक्टूबर से नवरात्रि, रामलीला, दशहरा, दुर्गा पूजा, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा और तुलसी विवाह तक त्यौहारों का सीजन है। इस सीजन में ग्राहकों की मांग के अनुसार देशभर के व्यापारियों ने बड़े स्तर पर सामान ग्राहकों को उपलब्ध कराने की बड़ी तैयारियों पहले से कर ली है। इस त्योहारी सीजन में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। देशभर के बाजारों में करीब 60 करोड़ ग्राहक खरीदारी के लिए आते हैं। अगर त्योहारों में प्रति व्यक्ति का खर्च 5000 रुपये तक करता है तो 3 लाख करोड़ का आकंड़ा आसानी से पाया जा सकता है।
कोविड के खतरे से उबर चुका है देश
लोग अब कोविड के खतरे से पूरी तरह उबर चुके हैं। वे त्योहारी सीजन को उत्सव और समृद्धि के साथ मनाना चाहते हैं। घरेलू सामान, इलेक्ट्रिकल्स, गिफ्ट्, कपड़े, ज्वैलरी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, बर्तन, सजावटी सामान, फर्नीचर और फिक्स्चर, बरतन, कन्ज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, ऑटोमोबाइल, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और बिजली के सामान, मिठाई और नमकीन कॉन्फेक्शनरी, फल आदि की खरीदारी (Shopping) पर आम लोग काफी खर्च करते हैं।