-
Advertisement
बाइक पर जा रहे थे पिता-पुत्री, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का आकंड़ा कम होने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले में नालागढ़-बद्दी नेशनल हाईवे 105 भुड्ड बैरियर पर एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) सामने आया है। हादसे में पिता-पुत्री (Father Daughter) की मौके पर ही मौत (Death) हो गई है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है।
पिता-पुत्री की मौत
जानकारी के अनुसार, पिता और पुत्री दोनों बाइक पर सवार थे कि अचानक तेज रफ्तार ट्रक (Speeding Truck) ने उन्हें टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइक सवार ने मौके पर दम तोड़ दिया। इस हादसे से सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि पहले भी इस सड़क पर कई हादसे हो चुके हैं और कई लोगों की जानें चली गई है।
यह भी पढ़े:कुल्लू: बेकाबू कार सड़क पर पलटी; एक की मौत, दूसरा घायल