-
Advertisement
अकसर होटल में रुकते हैं तो आपके लिए है गुड न्यूज
आप अगर अकसर होटल में रुकते हैं तो ये रपट आपके लिए बडे काम की है। आपको आज हम एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं,जिससे आपको (Discount up to 60 Percent) 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इस स्कीम का लाभ किसी को भी एक अवधि तक ही मिल पाएगा। इसके लिए आपको आउटडोर ट्रिप में ओयो होटल या ओयो रूम (Oyo Room) में स्टे करना होगा। फेमस ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट और प्लेटफार्म ओयो वर्ल्ड एमएसएमई डे (World MSME Day) के अवसर पर एक आकर्षक स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत ओयो ग्राहकों को सस्ते में ओयो रूम बुक करने की सुविधा दे रहा है।
यह भी पढ़ें:भारत के सबसे महंगे टॉप फाइव होटल, किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश
ऑफर के तहत ग्राहक 60 फीसदी तक के डिस्काउंट पर होटल में कमरे की बुकिंग कर सकते हैं। दरअसल, ओयो की तरफ से छोटे व्यवसायों (Small Businesses) से जुड़े लोगों को 60 फीसदी तक की छूट ऑफर की जा रही है। ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट और प्लेटफार्म ओयो की तरफ से इस बारे में बताया गया की छोटे कारोबार से जुड़े लोगों को उससे जुड़े होटलों में रुकने पर एक अवधि के लिए 60 फीसदी की छूट मिलेगी। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया की यह सुविधा छोटे और मध्यम स्तर के कारोबारियों के लिए है। इसका लाभ 27 जून से 3 जुलाई 2022 तक ओयो होटल में रुकने पर ही मिल सकेगा। ये स्कीम देशभर में ओयो की करीब 2ए000 होटलों में 10 हजार से अधिक कमरों पर मुहैया करवाई जा रही है।