-
Advertisement
ईशांत शर्मा ने बताया: जल्द ही टीम इंडिया में होंगे ये 3 तूफानी गेंदबाज
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरिज (West Indies Series) के लिए टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ही इकलौते नियमित तेज गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं और अब उमेश यादव को ड्रॉप कर दिया गया है। ऐसे में फैंस को इस बात की चिंता लगी है कि चोटी के ये दोनों तेज गेंदबाज टीम के भरोसे पर खरे न उतर पाएं तो क्या होगा ? लेकिन टीम इंडिया के पुराने सुपरस्टार इंशात शर्मा (Ishant Sharma) ने भारतीय पेस बैटरी के ऐसे तीन सितारों के नाम बताए हैं, जो भविष्य के सुपरस्टार बन सकते हैं।
ईशांत ने रनवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में उन तीन तेज गेंदबाजों के बारे में बताया, जिनको अच्छा मार्गदर्शन मिले तो वह अपनी पहचान भारतीय क्रिकेट में जगह बना सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर आप उनके साथ ठीक से काम करें तो उमरान मलिक (Umran Malik) लंबे समय तक देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। दूसरे पेसर अर्शदीप सिंह होंगे।” तीसरे नंबर पर उन्होंने मुकेश कुमार को रखा।
हालात को देखकर आंकलन करें
मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 में डेब्यू किया, लेकिन 10 मैचों में 10 से ज्यादा के इकॉनमी रेट से 7 विकेट ही निकाल सके। हालांकि, ईशांत शर्मा का कहना है कि इन आंकड़ों से परे आपको देखने की जरूरत है और आंकलन करने की जरूरत है कि उन्होंने किन परिस्थितियों में गेंदबाजी की। हर कोई देखता है कि उसने 4 ओवर किए और 50 रन दिए, लेकिन वे ओवर कहां फेंके, ये भी देखें।
जरूरत है मार्गदर्शन की
उन्होंने कहा, “बहुत से लोग उनकी (मुकेश कुमार) कहानी नहीं जानते, लेकिन मैंने उनके जैसा सरल व्यक्ति नहीं देखा। यदि आप उससे कोई विशेष गेंद फेंकने के लिए कहेंगे, तो वह केवल वही गेंद फेंकेगा! उन्हें मैदान पर सही मार्गदर्शन की जरूरत है, ताकि दबाव की स्थिति आने पर उन्हें पता हो कि कौन सी गेंद डालनी है। आईपीएल में उनके खिलाफ रन बने, क्योंकि उन्होंने कठिन ओवर फेंके। कोई यह नहीं देखता कि उन्होंने किस स्थिति में गेंदबाजी की, या किस बल्लेबाज को गेंदबाजी की। सभी ने देखा कि उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दिए।”
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में हैं मुकेश
ईशांत ने आगे बताया, “जब रसेल खेल रहे हैं और उन्होंने 8 विकेट खो दिए हैं, तो उनके पास खोने के लिए क्या है? अगर आप एक भी यॉर्कर डालने में असफल रहे तो वह आपको छक्का मार देगा। इन बातों पर किसी का ध्यान नहीं जाता। अगर उसका सही मार्गदर्शन किया जाए तो वह एक बहुत अच्छा तेज गेंदबाज बन सकता है।” मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट और वनडे टीम में जगह मिली है। देखना ये होगा कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिलेगा।
यह भी पढ़े:पुरानी गलती नहीं दोहराएगी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज दौरे से पहले होगी ट्रेनिंग