-
Advertisement
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान; नसीम शाह बाहर, हसन अली की एंट्री
नई दिल्ली। भारत में अगले महीने शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। बाबर आजम की कप्तानी में घोषित टीम (Pakistan World Cup Team Announced) में शादाब खान को जगह मिली है, वहीं चोटिल नसीम शाह बाहर हो गए हैं। ओपनर के तौर पर फखर जमां और इमाम उल हक शामिल हैं। पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका है।
टीम में हसन अली (Hasan Ali) को बुलाया गया है। हसन अली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था। इससे पाकिस्तान को खिताब गंवाना पड़ा था। हसन को एशिया कप टीम में भी नहीं रखा गया था, लेकिन अब न जाने क्यों पाकिस्तान टीम के सिलेक्टर्स और कप्तान को हसन की याद आई है।
यह भी पढ़े:INDIAvsAustralia: राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी
पिछले एक साल से नहीं खेला कोई वनडे
हसन ने आखिरी वनडे 12 जून, 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल मैच 9 सितंबर, 2022 को खेला था। हसन को वेड का कैच छोड़ने की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी, क्योंकि उस कैच के बाद 17 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के के दम पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली, जबकि मार्कस स्टॉयनिस ने 31 गेंदों में नाबाद 40 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बना दिया था।
टीम में 3 रिजर्व खिलाड़ी
पाकिस्तान टीम में 3 रिजर्व खिलाड़ी (3 Reserve Players in Pakistan Team) शामिल किए गए हैं। अबरार अहमद, मोहम्मद हारिस और जमान खान रिजर्व खिलाड़ी के रूप में हैं।
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और वसीम जूनियर।