-
Advertisement
पाकिस्तान के बॉलिंग कोच का विकेट गिरा, अब बाबर पर लटकी है तलवार
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तान टीम के घर लौटते ही विकेट गिरने शुरू हो गए हैं। सोमवार को टीम के बॉलिंग कोच (Bowling Coach) मोर्ने मोर्केल ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। अब देखना है कि पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बाबर आजम (Babar Azam Captaincy) की कप्तानी रहती है या नहीं।
बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल जून में सिलेक्ट किए गए थे। उनका 6 महीने का अनुबंध था। उनके इस्तीफे का ऐलान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने किया है। इससे पहले चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दिया था। मोर्कल का पद छोड़ने का निर्णय बाबर आजम एंड कंपनी के 9 मैचों में से केवल 4 गेम जीतने के बाद 2023 एकदिवसीय विश्व कप के नॉकआउट के लिए क्वॉलिफाइ (Could Not Qualify For The Knockout Stage) करने में विफल रहने के बाद आया है। पीसीबी ने मोर्कल के रिप्लेसमेंट का नाम नहीं बताया है और अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि इस पर उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा। पाकिस्तान को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया (Pakistan Tour Of Australia) दौरे पर जाना है, जिसमें वे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे।
भारत से हारने पर टूटा कॉन्फिडेंस
विश्व कप में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत में दो मैच जीते थे, लेकिन भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सवा लाख फैंस के बीच ऐसा हराया कि उसका कॉन्फिडेंस टूटकर बिखर गया। इसके बाद अफगानिस्तान ने हराते हुए बाबर आजम की टीम की इंटरनेशनल बेइज्जती करा दी। पूरी दुनिया हैरान थी, जबकि उसके बाद से पाकिस्तान में बाबर आजम और उनके खिलाड़ियों की जमकर आलोचना शुरू हुई।
आखिरी मैच भी हारा
पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच (Last League Match) में भी अपनी इज्जत नहीं बचा सका और 93 रनों के बड़े अंतर से हार गया। इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान की सबसे मजबूत कड़ी ही उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरी। उसके तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ की लगभग हर बड़ी-छोटी टीम के बल्लेबाजों ने धज्जियां उड़ाईं तो स्पिन में पाकिस्तान बुरी तरह फेल नजर आया।