-
Advertisement
PAKVsIND : कोलंबो में भारतीय पारी की जोरदार शुरुआत, केएल राहुल की वापसी
कोलंबो। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सबसे बड़े मुकाबले में रविवार को यहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले टॉस जीतकर (Pakistan Won The Toss) गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ताजा अपडेट मिलने तक भारत ने 3.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 34 रन बना लिए हैं। आज के मैच में केएल राहुल की वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर को चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है।इससे पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी जरूर की थी, लेकिन पाकिस्तान एक भी ओवर नहीं खेल पाया था। इसके चलते मैच बेनतीजा घोषित कर दिया गया था।
आज बारिश की उम्मीद नहीं
श्रेयस अय्यर बैक इंजरी (Back Injury) के कारण यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है। मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को खिलाया गया है। रोहित ने टॉस के बाद कहा- ‘हम टॉस जीतकर बैटिंग ही करना चाहते थे। हमारे लिए सभी मुकाबले अहम हैं।’ दोनों टीमों के बीच सुपर 4 के इस रोमांचक मुकाबले के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार को कोलंबो में हल्की बौछारों (Light Rain) की उम्मीद जताई है। कोलंबो में 4 दिन से बारिश नहीं हुई है। ऐसे में आज मैच का परिणाम आने की पूरी उम्मीद है।
यह भी पढ़े:आज भारत से मुकाबले से पहले ही फिसली पाकिस्तान की वनडे रैंकिंग
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

