-
Advertisement
ईरान के हमले पर भड़का पाकिस्तान, गंभीर परिणाम भुगतने की दी चेतावनी
नेशनल डेस्क। ईरान ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले (Attack) का दावा किया है। वहीं, हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने बुधवार सुबह ईरान (Iran) के इस कारनामे की निंदा की है। पाकिस्तान ने कहा है कि इस हमले में दो मासूम बच्चों की मौत (Death) हुई है जबकि 3 लड़कियां घायल हो गईं हैं। पाकिस्तान ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी (Warning) दी है।
Pakistani location which was hit by Irani missile….#Iran #IranAttackPakistan #Pakistan pic.twitter.com/awCLZ3kxNZ
— Mr Sinha (@MrSinha_) January 17, 2024
ईरान को लेना था बदला
मंगलवार ईरानी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने जैश अल-अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने का दावा किया है। यह एयर स्ट्राइक बलूचिस्तान के पंजगुर में की गई। इस आतंकी संगठन ने ईरान की सिक्योरिटी फोर्स (Security Forces) पर हमला किया था। इन्होंने पाकिस्तान और ईरान की सीमा पर हमला किया था। ईरान ने इसी हमले का बदला लेते हुए आतंकी संगठनों पर निशाना बनाया है। ईरानी मीडिया का कहना है कि इन आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए हैं। वहीं, इस मामले पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के सूचना मंत्री जान अचकजई ने हमले की पुष्टि या खंडन करने से इनकार कर दिया।
🔊: PR NO. 1️⃣5️⃣/2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣
Pakistan’s Strong Condemnation of the Unprovoked Violation of its Air Space
🔗⬇️https://t.co/TAWRqC7qMy pic.twitter.com/oqi3tvAOso
— Spokesperson 🇵🇰 MoFA (@ForeignOfficePk) January 16, 2024
‘‘हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन’’
पाकिस्तान ने ‘‘अपनी संप्रभुता के इस उल्लंघन’’ की कड़ी निंदा करने के लिए ईरान के प्रभारी राजदूत को विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) में तलब किया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर ईरान की इस हरकत को उसके ‘‘हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन’’ बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने आतंकी समूह के ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया।