- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus)के खतरे के बीच पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री (Former foreign minister)अब्दुल्लाह हुसैन हरुन ने एक बेतुका बयान दे डाला है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि चीन के लोग तो हजारों सालों ने चूहे और चमगादड़ खाते आए हैं, पहले ये वायरस क्यों नहीं फैला। उन्होंने इस वायरस के फैलने को लेकर यूएस (US)और यूके (UK)पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) अमेरिकी लैब में बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि दुनिया भर में इसे फ़ैलाने के दोषी चीन को इस मामले में क्लीन चिट दी जानी चाहिए।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्लाह हुसैन हरुन का दावा है कि कोरोना वायरस संक्रमण प्राकृतिक न होकर अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और इजरायल की एक सोची-समझी चाल है, जिन्होंने उभरते हुए चीन को थामने के लिए इसे लैब में तैयार किया है। अमेरिका ने इस वायरस को सीरिया में रसायनिक हथियारों के रूप में प्रयोग करने के लिए बनाया किया था। उनका कहना है कि इस वायरस को पैदा करने का उद्देश्य ऐसी बीमारी पैदा करना था, जो विश्व भर में लोगों के दिलों में खौफ भर दे।
- Advertisement -