-
Advertisement
पाक की नापाक हरकत: करतारपुर साहिब परिसर में नॉनवेज पार्टी, भड़के सिख
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने सिख भावनाओं को भड़काने की नापाक कोशिश की है। सिखों के पवित्र गुरुद्वारे करतारपुर साहिब परिसर (Kartarpur Sahib Campus) में शराब और नॉनवेज की पार्टी की गई। शनिवार शाम 8 बजे से शुरू हुई इस पार्टी में नाच-गाना भी हुआ। इस नापाक हरकत पर सिख भड़क गए हैं। बताया जाता है कि पार्टी में शामिल 80 लोगों में गुरुद्वारा प्रशासन भी शामिल था। पार्टी में नरोवाल जिले के पुलिस आयुक्त मोहम्मद शाहरुख समेत सिख समुदाय के कुछ लोगों के अलावा कुल 80 लोगों ने हिस्सा लिया। बीजेपी नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (DSGMC) के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने करतारपुर गुरुद्वारा प्रशासन पर मंदिर को अपवित्र करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इस पार्टी को करतारपुर साहिब कॉरिडोर के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के सीईओ सैयद अबू बकर कुरेशी ने आयोजित किया था। यह पार्टी 18 नवंबर को गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब परिसर में आयोजित की गई। इस पार्टी के कथित वीडियोज सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं। जिसके बाद सिख समुदाय में गुस्सा है।
This is not the first time blasphemous actions have happened at Sri Kartarpur Sahib… such derogatory things have happened time & again but @GovtofPakistan didn’t take any action against the Board for making Sri Kartarpur Sahib a picnic spot!
Pak Govt should & some respect to… https://t.co/6pjmnotEVt
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 20, 2023
पार्टी में चली शराब और परोसा गया मांस
घटना की कथित तौर पर निंदा करते हुए सिरसा ने पाकिस्तान सरकार से अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए कहा है। सिरसा ने कहा, “मैं गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के पवित्र परिसर के भीतर हुई अपवित्र घटना की कड़ी निंदा करता हूं। यह विशेष रूप से इसलिए भी निराशाजनक है क्योंकि करतारपुर गुरुद्वारा समिति प्रशासन भी इसमें शामिल था।”
पाक सरकार से ऐक्शन की मांग
एक्स पर पार्टी के वीडियो (Video) से कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए, सिरसा ने कहा, “सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ गहन और त्वरित कार्रवाई के लिए पाकिस्तान सरकार को तत्काल बुला रहा हूं। दुनिया भर में सिख समुदाय उस पवित्र स्थल के इस अपमान से दुखी महसूस कर रहे हैं, जहां गुरु नानक देव जी ने अपनी अंतिम सांसें ली थीं। मैं इस संबंध में पाकिस्तान सरकार से त्वरित जवाबदेही और कार्रवाई की मांग करता हूं।”