-
Advertisement
Pakistan ने किया शाहीन मिसाइल का परीक्षण, अपने ही लोगों को कर गई जख्मी
पाकिस्तान ने शाहीन-तीन (Shaheen 3 Missile) का सफल परीक्षण किया है। ऐसा पाकिस्तान (Pakistan) ने दावा किया है, लेकिन अब पाकिस्तान की शाहीन-तीन का परीक्षण ही विवादों में घिर गया है। बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी (Balochistan Republican Party) का कहना है कि शाहीन-तीन डेरा बुग्ती (Dera Bugti) के रिहाइशी इलाके में आकर गिरी है। इसमें की घर तबाह ही हुए हैं और लोग भी जख्मी हुए हैं। अब एक ओर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) मिसाइल के परीक्षण की बधाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी ने इसके उल्ट बात कह दी है।
ये भी पढ़ें – #Blackout in Pakistan: अंधेरे में डूबा देश तो इमरान के मंत्री ने भारत पर फोड़ा ठीकरा
पाकिस्तान ने शाहीन-तीन मिसाइल का परीक्षण उस समय किया जब अमेरिका में 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन शपथ ले रहे थे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ये मिसाइल डेरा गाजी इलाके से दागी थी और डेरा बुग्ती मे रिहाइशी इलाके में गिरा। बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के प्रवक्ता मोहम्मद बुग्ती ने मिसाइल परीक्षण के दौरान तीन लोगों के जख्मी होने की बात कही है। उन्होंने इस बाबत ट्विट किया और कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान को प्रयोगशाला बना दिया है।
मोहम्मद बुग्ती ने कहा कि आर्मी ने मिसाइल आम लोगों की मौजूदगी में दागी और इसमें कई घर तबाह हो गए और इसमें कई लोग जख्मी भी हुए। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान हमारी मातृभूमि है कोई प्रयोगशाला नहीं। पाकिस्तान सेना के मुताबिक शाहीन-तीन की मारक क्षमता 2750 किलोमीटर है। ये मिसाइल मध्य-पूर्व के कुछ हिस्सों के साथ ही भारत में भी अपने टारगेट पर पहुंच सकती है। पाक सेना ने इसकी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।