-
Advertisement
पति की चाहत पर पाकिस्तानी दुल्हन ने पहना LED लाइट वाला लहंगा
नई दिल्ली। शादी, बर्थडे जैसे आयोजनों को खास बनाने के लिए लोग क्या नहीं करते। ऐसा ही एक अनोखा काम पाकिस्तान की एक लड़की ने अपनी शादी के मौके पर किया है। उसने LED लाइटों वाला एक लहंगा (Lehenga Made from LED Lights) मेहंदी के अवसर पर पहना है। रिहैब मकसूद नाम की इस इंस्टाग्राम यूजर ने बताया कि उसका पति चाहता था कि वह रोशनी से जगमगाएं। उसने शादी के दिन LED लाइट्स से सजा हुआ लहंगा पहना। पाक दुल्हन ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।
वीडियो में दुल्हन अपने पति के साथ रंग-बिरंगी LED लाइट वाला लहंगा पहनकर एंट्री करती है। अब, ऐसा किसने सोचा होगा? हाथों में हाथ डाले, दुल्हन मेहंदी समारोह (Mehndi Ceremony) में अपने पति के साथ लगातार चमकती रोशनी से सजी पोशाक पहनकर पहुंचती है।
लोगों के आए ये कमेंट्स
पाक दुल्हन लिखा है, “मेरी मेहंदी 2023 की याद। मेरी यह पोशाक मेरे सुपर डूपर पति ने डिजाइन (Husband Designed the Dress) की थी, जो हमेशा चाहते थे कि उनकी दुल्हन बड़े दिन पर रोशनी से जगमगाए। मुझसे कहा गया था कि लोग आपका मजाक उड़ाएंगे, लेकिन मैंने इसे गर्व से पहना, क्योंकि मैं जानती हूं कि किसी भी आदमी ने अपनी दुल्हन के लिए इस तरह का प्रयास नहीं किया।” अब इस लहंगे पर लोगों के कमेंट्स आए हैं। एक ने लिखा- “विचार अच्छा था लेकिन ठीक से नहीं किया गया, टीबीएच! दूसरे ने लिखा- बेहतर होता अगर वे चमकते कपड़े या अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई किसी चीज़ का इस्तेमाल करते।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत अच्छा, उससे कहो कि दोबारा इतनी कोशिशें न करें।”