-
Advertisement
पाक PM इमरान खान पर मंडराया Coronavirus का खतरा; हाथ में चंदा देने वाला शख्स निकला पॉजिटिव
इस्लामाबाद। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में जारी है। इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां पीएम इमरान खान (Imran Khan) पर कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा मंडराने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार के पुत्र और एधी फाउंडेशन के चेयरमैन फैसल एधी ने 15 अप्रैल को इमरान खान से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में फैसल एधी ने इमरान खान को एक करोड़ रुपए का चेक दिया था।
यह भी पढ़ें: बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बनाए Whatsapp Group में डाल दी अश्लील वीडियो, केस
फैसल एधी ने अपने हाथों से इमरान खान के हाथ में ये चेक दिया था। वहीं अब कोरोना वायरस टेस्ट में फैसल एधी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद से इस बात का अनुमान जताया जा रहा है कि इमरान खान एहतियातन क्वारंटाइन हो सकते हैं। इमरान से मुलाकात के बाद जब फैसल अपने घर लौटे तो उनके अंदर कोरोना के लक्षण सामने आए। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान में अब तक 8 हजार 418 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 176 लोगों की इस वायरस के चलते जान जा चुकी है। हालांकि इस बीच 1 हजार 970 लोग रिकवर भी हुए हैं। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा मामले पंजाब प्रांत से सामने आए हैं।
फैसल एधी के बेटे साद एधी ने कहा कि उनके पिता जब पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में पीएम इमरान खान से मिलकर लौटे तो उनके अंदर कोरोना के लक्षण थे। साद ने बताया कि उनके पिता ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वह ठीक हैं। उधर, फैसल ने कहा, ‘शुरू में मुझे बुखार था और सिर दर्द कर रहा था। यह लक्षण पिछले तीन दिनों से थे। इस समय मुझे कोई लक्षण नहीं है लेकिन मेरा टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है।’