-
Advertisement
Palampur : न्यूगल खड्ड में आई बाढ़, 6-7 लोग फंसे-एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी
/
HP-1
/
Aug 19 20222 years ago
पालमपुर : हिमाचल मे मानसून जमकर बरस रहा है। कांगड़ा जिला की न्यूगल-खड्ड में आज सुबह 5 से 6 लोग फंस गए। ट्रैक्टर लेकर कुछ लोग न्यूगल खड्ड में रेत-बजरी लेने उतरे थे, लेकिन इस दौरान खड्ड में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और ट्रैक्टर समेत सभी खड्ड के बीचोंबीच फंस गए।NDRF की टीम इन्हें रेस्क्यू करने के लिए रवाना हो गई है।
Tags