-
Advertisement
जोगिंदरनगर के टिकरी खज गांव की पल्लवी बनी पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर
जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा)। जोगिंदरनगर की ग्राम पंचायत टिकरी मुशैहरा के अंतर्गत टिकरी खज गांव की पल्लवी राणा पंजाब पुलिस (Punjab Police) में सब इंस्पेक्टर साइबर फोरेंसिक (Cyber Forensic) बन गई हैं। उन्हें पंजाब के सीएम भगवंत मान ने नियुक्ति पत्र सौंपा। पल्लवी के साथ 304 अन्य उम्मीदवारों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए। पल्लवी राणा के एसआई बनने से क्षेत्र और परिवार में खुशी का माहौल है।
ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित परीक्षा में पूरे हिमाचल से इकलौती (Only One Selected From Himachal) पल्लवी का चुनाव हुआ है। पल्लवी राणा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतडा से की है। उसके बाद आरजीएम कॉलेज जोगिंदर नगर से स्नातक उत्तीर्ण की है। पल्लवी ने सरकारी नौकरी ज्वॉइन करने से पहले तक आईटी सेक्टर (IT Sector) में काम किया है। शंकुतला देवी और स्वर्गीय नवीन राणा की बेटी पल्लवी ने अपनी कामयाबी का श्रेय परिवार और भाई अमित राणा को दिया है।