-
Advertisement
पंचायत प्रधान ने नशेड़ियों पर ऐसे की सर्जिकल स्ट्राइक, देखें वीडियो
नितेश सैनी/ सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में चिट्टा और चरस( Chitta and Charas) का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। पुलिस, प्रशासन और सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद इस पर लगाम लगना मुश्किल है। नशे का सबसे ज्यादा प्रभाव युवा वर्ग पर है, जिस कारण कई घर भी बर्बाद चुके हैं। ताजा मामले में मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar)विकासखंड की एक पंचायत के प्रधान और उनके कुछ सहयोगियों ने नशे की लत में पड़े तीन युवकों की गैंग(Gang of three youths) को रंगे हाथों पकड़ा है। रंगे हाथों पकड़े गए इन तीनों युवकों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल( Video Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो में पंचायत प्रधान और उनके सहयोगी तीनों युवकों से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान युवकों के कब्जे से नशे की कोई खेप तो बरामद नहीं हो पाई। लेकिन नशीले पदार्थों को उपयोग लाए जाने वाली सामग्री और नगदी बरामद हुई है।
तीनों युवकों को पूछताछ के लिए तलब किया
इसके बाद पंचायत प्रधान और उनके सहयोगियों ने मामले की सूचना सुंदरनगर पुलिस को दी। वही पुलिस( Police) ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को थाना में पूछताछ के लिए तलब किया और मेडिकल करवाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने तीनों युवकों के खून और पेशाब के सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे है। अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले में नियम अनुसार कार्रवाई करेगी। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर जसवीर सिंह ने बताया की तीनों युवकों को थाना में पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है। तीनों युवकों के खून और पेशाब के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले में नियम अनुसार कार्रवाई करेगी।