- Advertisement -
पांवटा साहिब। सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) की एसआईयू टीम ने नशे के कारोबारी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसआईयू टीम ने पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के पलहो़ड़ी के रहने वाले दीन मोहम्मद उर्फ सैना पुत्र गुलामदीन को 50 ग्राम हेरोइन व 10,86,900 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है, जो स्मैक का बड़ा सप्लायर बताया जा रहा है। पांवटा साहिब के अलावा हरियाणा के समीपवर्ती यमुनानगर जिला के ग्रामीण इलाकों तक कारोबार का नेटवर्क फैलाया हुआ था।
ये नशा तस्कर करीब एक महीने से पुलिस के रडार पर चल रहा था। शातिर बेहद चालाकी से कारोबार चला रहा था। पुलिस के अनुसार करीब एक महीना पहले यमुनानगर इलाके के लोगों में भी पांवटा साहिब पुलिस से नशा तस्कर दीन मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पलहोड़ी इलाका पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) से भी जुड़ा हुआ है। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब क्षेत्र के अलावा पड़ोसी राज्यों हरियाणा के यमुनानगर जिला में भी नेटवर्क फैला रखा था। कार्रवाई की मांग को लेकर हरियाणा के लोगों ने भी पुलिस से फरियाद की थी।
charas news
वहीं पांवटा साहिब में स्थानीय पुलिस ने गांजे की खेप के साथ एक बाइक चालक (Bike Rider Arrest) को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस गश्त पर बद्रीपुर चौक पर तैनात थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि भांटावाली की तरफ से एक युवक नशे की खेप लेकर पहुंच रहा है। लिहाजा, पुलिस ने वालिया पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी कर दी। इस बीच जैसे ही सूचना के मुताबिक युवक बाइक लेकर यहां पहुंचा, पुलिस को देखते ही वापस मुड़ने लगा। शक होते ही पुलिस टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया। तलाशी के दौरान पेट्रोल की टंकी पर लिफाफे में युवक से 937 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने बंगाला बस्ती भांटावाली के युवक राहुल को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा रमाकांत ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -