-
Advertisement
pangi/jagatsinghnegi/school/rohitthakur/cmsukhu
पांगी में मंत्री जगत सिंह नेगी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे तो बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे और गेट पर लगा था ताला। मंत्री ने स्वयं स्कूल का ताला तुड़वाकर बच्चों को कक्षा में बिठाया। मामला पुर्थी पंचायत के मिडल स्कूल थांदल का है। मंत्री जब सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर थांदल स्कूल के पास पहुंचे और देखा कि सभी बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे और गेट पर ताला लटका था। मंत्री और बच्चे करीब आधा घंटा स्कूल की चाबी का इंतजार करते रहे, पर जब चाबी नहीं मिली तो मंत्री ने खुद ताला तुड़वाने के आदेश दिए। मौके पर एक शिक्षक और एक मल्टी टास्क वर्कर ही उपस्थित थे, मगर दोनों के पास स्कूल की चाबी नहीं थी मंत्री जगत सिंह नेगी के औचक निरीक्षण के दौरान सामने आई लापरवाही ने पूरे पांगी क्षेत्र में हलचल मचा दी है। मंत्री शिक्षकों को फटकार लगाई और जांच के आदेश दिए। अब देखना यह होगा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई कितनी सख्त होती है।
