-
Advertisement
पांवटा साहिब: NH पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइकर की मौत
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 (NH 707) पर अजौली के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नंद किशोर (45) पुत्र बसीया राम निवासी अजौली तहसील पांवटा साहिब अपनी बाइक पर अपने घर से पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की तरफ आ रहा था। इसी बीच अजौली की तरफ से बिना नंबर का एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आया और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से नंद किशोर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।