-
Advertisement
सिरमौर: स्मैक, नशीले कैप्सूल की खेप के साथ तीन धराए
नाहन। सिरमौर पुलिस ने निहालगढ़ में स्मैक (Smack) और बहराल में नशीले कैप्सूल (Capsules) के साथ 3 लोगों को धरा है। दोनों मामलों में पांवटा साहिब (Paonta Sahib) व पुरूवाला पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुरूवाला पुलिस किशनकोट, नारीवाला, ज्वालापुर और निहालगढ़ आदि इलाकों में गश्त पर तैनात थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जी लैबोरेट निहालगढ़ के पास से आरोपी अनिल सिंह (22) पुत्र मोहन लाल निवासी गांव समरिया गोऊशु, डाकघर सखोला तहसील व जिला पिलीभीत (उतरप्रदेश) के कब्जे से 6.62 ग्राम स्मैक/चिट्टा (Chitta) बरामद किया।
स्कूटी की डिक्की से बरामद हुआ जहर
दूसरे मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने यमुनानगर की तरफ से स्कूटी (एचपी 17डी-1531) पर पांवटा साहिब आ रहे दो लोगों को बहराल में पूछताछ के लिए रोका। आरोपी ने अपने नाम युसूफ खान (50) पुत्र सैयद मोहम्मद निवासी गांव काशीपुर, पुरुवाला तहसील, पांवटा साहिब और लखबीर सिंह (40) पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव अमरकोट, डाकघर निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब बताए। दोनों की तलाशी ली गई। इसी दौरान स्कूटी की तलाशी लेने के दौरान डिक्की से 123 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।