-
Advertisement
पांवटा साहिब: बेकाबू टिप्पर ने खड़ी बस और कार को मारी टक्कर, गाड़ियां क्षतिग्रस्त
एचके पंडित/ पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में सोमवार शामिल करीब 4:00 बजे एक बेलगाम टिप्पर (Tipper) ने एक बस और कार को टक्कर (Hit A Bus And Car) मार दी, जिसमें दोनों गाड़ियों का नुकसान हुआ है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि गुरु गोविंद सिंह चौक-बद्रीनगर में बस और कार टर्न करने के लिए रुके हुए थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी।
पांवटा साहिब उपमंडल में खनन सामग्री ढोने वाले डंपर, ट्राले और ट्रैक्टर अक्सर हादसों (Accident) का कारण बन रहे हैं। पांवटा साहिब के क्रशरों से हर रोज रेत-बजरी लेने के लिए उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा से सैकड़ों टिप्पर पहुंच रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने रात 9 बजे तक सभी बड़ी गाड़ियों के लिए नो एंट्री (No Entry) के आदेश जारी किए हुए हैं। इसके बावजूद टिप्पर चालक दिन मे ही शहर में आ रहे हैं।
यह भी पढ़े:नाहन-कुमारहट्टी हाईवे पलटा रेत से भरा ट्रक, चालक की सूझबूझ से टला हादसा
लोगों की मांग- पुलिस ले एक्शन
ट्राले और टिप्परों के सड़क पर खड़े रहने से जाम (Traffic Jam) लगने पर वाहन चालकों को काफी देर पर जाम में ही फंसे रहना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने नो एंट्री और तेज रफ्तार ट्रकों और ट्रालों पर कार्रवाई की मांग की है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि नो एंट्री में आने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group