-
Advertisement
पेपर लीक मामलाः उमा आजाद व उसके बेटे ने हमीरपुर कोर्ट में लगाई जमानत की अर्जी
हमीरपुर। पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) में आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद (Uma Azad) व उसके बेटे नितिन आजाद ने सेशन कोर्ट हमीरपुर में जमानत के लिए अर्जी दायर की हैं। इससे पहले भी उमा आजाद व बेटे नितिन आजाद की जमानत करीब चार बार खारिज कर दी थी। जेई सिविल पोस्ट कोड 970 के तहत उमा आजाद सहित चार आरोपितों को पुलिस रिमांड (Police Remand) पर लिया गया था उसके बाद न्यायालय से अब वह न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।
कोर्ट से जमानत नहीं मिली
बेटे निखिल आजाद को पहले ही कोर्ट से जमानत (Bail) मिल चुकी हैं। इससे पहले करीब चार बार उमा आजाद व बेटे ने अन्य आरोपियों के साथ अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी लेकिन मामला गंभीर होने के कारण उन्हें कोर्ट से जमानत नहीं मिली थी। आयोग सचिव जितेंद्र कवंर (Jitender Kanwar) भी कोर्ट से जमानत पर चल रहे हैं। दूसरा अहम पहलू यह भी है कि अभी तक विजिलेंस थाना में दर्ज अधिकांश मामलों की चार्जशीट विजिलेंस कोर्ट में तथ्य जुटाकर समय पर पेश नहीं कर पाई हैं जिसके चलते कोर्ट में अधिकांश मामलों की सुनवाई में देरी हो रही हैं ।
आयोग में पहले भी हुई थी जांच
वर्ष 2002 में भी वीरभद्र सरकार के समय यहां विजिलेंस ने रेड (Vigilance Raid) की थी और कई लोगों को सजा भी हुई थी। आयोग में 3 दिसंबर 2022 को पोस्टकार्ड 965 जेओए आईटी का पेपर लीक होने पर हिमाचल पुलिस की एसआईटी और विजिलेंस की रेड के बाद आयोग में करीब 13 अलग-अलग पेपर लीक मामलों पर एफआईआर दर्ज हुई 23 गिरफ्तारियां की गई जिनमें 21 को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
उसके बाद सीएम ने 21 फरवरी 2023 को आयोग को भंग करने की घोषणा की थी। 4 अप्रैल को पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर एवं कंट्रोलर गिरफ्तार (Arrest) हुआ बाद में कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया था। कंवर का मुख्यालय मंडल आयुक्त कार्यालय शिमला में निर्धारित किया है। पेपर लीक मामलों में मुख्य आरोपित आजाद को अभी तक जमानत नहीं मिल पाई हैं क्योंकि मामला बहुत गंभीर था लाखों रुपये का गोलमाल किया गया हैं।
बता दें कि विजिलेंस ने 23 दिसंबर 2022 को JOA IT पेपर लीक मामले में पहला मामला दर्ज किया। 24 दिसंबर को मुख्य आरोपी उमा आजाद, उनके दो बेटे निखिल आजाद और नितिन आजाद सहित 6 लोगों को कोर्ट में पेश किया। 28 दिसंबर को दूसरा मामला दर्ज किया। 31 दिसंबर को उमा आजाद के दूसरे बेटे नितिन और एक दलाल संजीव के भाई शशिपाल को गिरफ्तार किया। उसके बाद एक के बाद एक मामला पेपर लीक का दर्ज हुआ हैं तथा उसकी जांच में अभी भी विजिलेंस हाथ पैर मार रही हैं।