-
Advertisement
पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने पैर छूकर किया मोदी का स्वागत, परंपरा तोड़ सूर्यास्त के बाद दिया राजकीय सम्मान
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार शाम को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) पहुंचे। राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में वहां के पीएम जेम्स मारेप (Prime Minister James Marep) ने उनकी अगवानी की। मारेप ने मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत (Marep welcomed Modi by touching his feet) किया। इसके बाद पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस इंडो पैसिफिक रीजन (Indo Pacific region) में किसी भारतीय पीएम का ये पहला दौरा है।
Prime Minister of Papua New Guinea, in an exemplary gesture, touches the feet of Prime Minister Modi, as he welcomes him to PNG..
There can’t be a more compelling visual signaling India’s rise under PM Modi! pic.twitter.com/nGf60ZFBxh
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 21, 2023
दूसरे चरण में मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे
पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने अपनी परंपरा को तोड़ते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का वेलकम किया है। दरअसल इस देश में सूर्यास्त होने के बाद किसी भी विदेशी मेहमान का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता है। लेकिन भारत की अहमियत को देखते हुए वहां की सरकार ने ये फैसला लिया। तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। ये किसी भी भारतीय पीएम की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है।
यह भी पढ़े:पीएम मोदी की लोकप्रियता देख बोले बाइडेन- -मैं आपका ऑटोग्राफ ले लूं, अमेरिका में दीवाने है लोग