-
Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप 2024: पहली बार 20 टीमें लेंगी हिस्सा, पापुआ न्यू गिनी ने किया क्वालिफाई
नई दिल्ली। पापुआ न्यू गिनी (PNG) ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ईस्ट एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर में शुक्रवार को खेले गए मैच में PNG ने फिलीपींस को 100 रनों से हराया। उसे मिलाकर अब इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 20 टीमें हो गई हैं। यह पहली बार होगा कि टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।
इंटरनेटशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। टी-20 वर्ल्ड कप का यह 9वां एडिशन होगा। अब तक 15 टीमें इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। बाकी पांच टीमों का फैसला अमेरिका क्वालिफायर, एशिया क्वालिफायर और अफ्रीका क्वालिफायर से होगा। अमेरिका से एक, एशिया और अफ्रीका से दो-दो टीमों को 2024 टी-20 वर्ल्ड में खेलने का मौका मिलेगा।
पापुआ न्यू गिनी टॉप पर
फिलीपींस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए PNG ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 229 रन बनाया। PNG के लिए टोनी उरा ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। जवाब में फिलीपींस छह विकेट पर महज 129 रन बना सका। PNG ईस्ट एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
यह भी पढ़े: जल्दी ही विकेट चटकाते दिखेंगे जसप्रीत बुमराह, जय शाह ने कही यह बड़ी बात
15 टीमों ने किया क्वालिफाई
मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। इससे पहले, 2007 से 2012 तक खेले गए चार वर्ल्ड कप में 12 और 2014 से 2022 तक खेले गए चार वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेती थीं। इन 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। 5-5 टीमों वाले चार ग्रुप में से टॉप-2 में रहने वाली आठ टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी। इन ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। फिर फाइनल खेला जाएगा।