-
Advertisement
हिमाचलः निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिक्षा निदेशालय के बाहर पहुंच गए अभिभावक
शिमला। निजी स्कूलों की मनमानी लूट व भारी फीसों के खिलाफ छात्र-अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच लंबे अरसे से मोर्चा खोले हुए है जिसके चलते आज मंच ने शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि , किताबों के नाम पर की जा रही लूट को रोकने की मांग की। मंच ने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंप कर निजी स्कूलों पर लगाम लगाने और जो अभिभावकों से अतिरिक्त फीस मांगी जा रही है उसे वापस लेने की मांग की।
यह भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग: हिमाचल में बच्चों के लिए 25 सितंबर तक स्कूल बंद रखने के निर्देश
मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नाकामी व उसके निजी स्कूलों से मिलीभगत के कारण निजी स्कूल दोबारा से मनमानी पर उतर आए हैं। स्कूलों में फीस बढ़ाई गई है और सरकार व .शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। परीक्षा के नाम पर निजी स्कूलों में फीस बढ़ाई गई है। कोरोनाकाल में जो अभिभावक फीस नहीं दे पा रहे हैं, उनके बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है और किताबों के नाम पर भी अभिभावकों को लूटा जा रहा है। सरकार ने निजी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए लाए जा रहे कानून को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। सरकार ने इसके लिए सुझाव भी मांगें थे लेकिन अभी तक उसमें कुछ नहीं हो पाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…