-
Advertisement
लॉकडाउन में स्कूल वालों ने मांगी Fees, परेशान अभिभावकों ने सीएम को खून से लिखा पत्र
कानपुर। कोरोना संकट के चलते जारी लॉकडाउन में सभी काम बंद पड़े हैं और आय के साधन भी ना के बराबर बचे हैं। ऐसे में अब स्कूल वालों ने फीस भी मांगना शुरू कर दिया है, जिससे अभिभावक परेशान हैं। इसी को लेकर कानपुर के कुछ अभिभावकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखा। ये पत्र इसलिए खास है क्योंकि ये पेन की स्याही से नहीं बल्कि खून से लिखा गया है। अभिभावकों ने पत्र के जरिए मांग की है कि आदेश जारी किया जाए कि स्कूल अगले तीन महीने तक फीस नहीं लें।
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख बढ़कर 15 सितंबर हुई
कानपुर उद्योग मंडल के टास्क फोर्स प्रभारी विनय वर्मा ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र (Letter) लिखा है और मांग की है कि सरकार आदेश जारी करे कि स्कूल संचालक तीन माह की बच्चों की फीस माफ करें। वर्मा का कहना है कि इससे अभिभावकों को बड़ी राहत मिल सकेगी। उन्होंने पत्र में लिखा कि जिनकी सरकारी नौकरी नहीं है, चाहे वह मध्यम वर्ग का हो या निम्न वर्ग का, सभी मुश्किल से अपने परिवार का इन दिनों भरण पोषण कर पा रहे हैं। ऐसे में अगर सरकार आदेश जारी करती है और बच्चों की तीन माह की फीस नहीं लगती है तो आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।