-
Advertisement
भुंतर एयरपोर्ट से अब देहरादून को भी सुविधा, सप्ताह में तीन दिन मिलेगा लाभ
Bhuntar Airport To Dehradun : मनाली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली भुंतर एयरपोर्ट (Kullu Manali Bhuntar Airport) से अब यात्रियों को देहरादून (Dehradun) के लिए भी हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को देहरादून से कुल्लू मनाली भुंतर एयरपोर्ट (Kullu Manali Bhuntar Airport) के लिए पहली हवाई उड़ान भरी गई। यात्री तीन दिन इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
पहले दिन 46 यात्रियों ने भरी उड़ान
आरसीएस के तहत कुल्लू से देहरादून (Dehradun) तक एक नया सेक्टर एलेन्स (New Sector Allens) एयर द्वारा शुरू किया गया, जिसमें कुल्लू से देहरादून के लिए 13 यात्रियों और देहरादून से कुल्लू के लिए 46 यात्रियों ने एटीआर में उद्घाटन उड़ान भरी। देहरादून के लिए यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8:30 बजे संचालित होगी। कुल्लू मनाली हवाईअड्डे (Airports) के निदेशक सिद्धार्थ कदम्ब ने एयरलाइन स्टाफ (Airline Staff), सीआईएसएफ और यात्रियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन समारोह किया गया। इसके बाद, देहरादून (Dehradun) से आने वाली उद्घाटन उड़ान को पारंपरिक तोप की सलामी दी गई और विमान चालक दल के साथ केक काटा गया।